Monday, May 13, 2024
Advertisement

कोहली, इशांत और धवन सहित 30 संभावित खिलाड़ी दिल्ली रणजी टीम में

कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत सहित भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी शिविर के लिये दिल्ली के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 25, 2019 22:19 IST
Delhi Ranji Team, Ranji Trophy, Virat Kohli, Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV 30 potential players including Kohli, Ishant and Dhawan in Delhi Ranji team

दिल्ली। कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत सहित भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी शिविर के लिये दिल्ली के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया। रणजी ट्रॉफी नौ दिसंबर से शुरू होगी जिसमें दिल्ली का पहला मुकाबला केरल से होगा। कोहली के भारतीय टीम के साथ व्यस्त रहने के कारण टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है लेकिन सभी प्रारूपों में नहीं खेलने वाले धवन और इशांत जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त नहीं होने पर चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।

पंत की टेस्ट टीम में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है और वह भी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी। 

भारतीय टीम में शामिल रहे नवदीप सैनी भी संभावित खिलाड़ियों का हिस्सा है। 

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं : विराट कोहली, शिखर धवन, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, कुंवर बिधुड़ी, जोंटी सिद्धू, नितीश राणा, शिवम शर्मा, विकास टोकस, प्रांशु विजयरण, ध्रुव शौरी, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, मनन शर्मा, सुबोध भाटी, हितेन दलाल , शिवांक वशिष्ठ, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, करण डागर, कुणाल चंदेला, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, गौरव कुमार, राजेश शर्मा, हिम्मत सिंह, कुलदीप यादव, पवन सुयाल, क्षितिज शर्मा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement