Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

एशेज 2019 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद इस वजह से निराश थे स्टीव स्मिथ

इस सीरीज में स्मिथ दोनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खड़े थे। उन्होंने बॉल टेम्परिंग के प्रतिबंध से वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे।

IANS Edited by: IANS
Published on: August 05, 2020 17:00 IST
Ashes, Steve Smith, England Vs Australia, Australia vs England, ENG vs AUS, AUS vs ENG, Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम ने पिछली एशेज सीरीज में अधूरा काम छोड़ दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से पहली बार पिछले साल एशेज सीरीज का बचाव किया था, लेकिन सीरीज ड्रॉ रही थी क्योंकि मेहमान टीम आखिरी टेस्ट हार गई थी। स्मिथ ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।

स्मिथ ने अनप्लेएबल पोडकास्ट एशेज रिविसिटेड स्पेशल में कहा, "एशेज का वापस अपने पास ही रखन काफी विशेष था। दुर्भाग्यवश, हम सीरीज जीत नहीं सके जो मैं काफी पसंद करता।"

उन्होंने कहा, "यह एक जैसा अहसास नहीं था.. हम सीरीज के अंत में एशेज अपने हाथ में पकड़े थे लेकिन हम आखिरी टेस्ट मैच हार गए थे लेकिन हमने हकीकत में कुछ जीता नहीं था।"

उन्होंने कहा, "एशेज वापस लेना अच्छी बात थी लेकिन मैं इस बात से निराश था कि हम उसे जीत नहीं सके थे।"

इस सीरीज में स्मिथ दोनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खड़े थे। उन्होंने बॉल टेम्परिंग के प्रतिबंध से वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement