Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

बीसीसीआई और आईसीसी के बीच 'टैक्स' मामला फिर बना विवाद, सरकार से छूट मिलना अभी असंभव

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच भारत में 2016 में खेले गये विश्व टी20 से लेकर ही टैक्स में छूट को लेकर मतभेद चल रहे हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 24, 2020 21:12 IST
ICC, bcci Sourav Ganguly, Shashank Manohar- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES/AP आईसीसी और बीसीसीआई के बीच भारत में 2016 में खेले गये विश्व टी20 से लेकर ही टैक्स में छूट को लेकर मतभेद चल रहे हैं।

नयी दिल्ली| भारत में होने वाले भविष्य के वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिये करों ( टैक्स ) में छूट भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के बीच फिर से विवाद का विषय बन गया है। भारत को 2021 में टी20 विश्व कप और 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी करनी है। आईसीसी और बीसीसीआई के बीच भारत में 2016 में खेले गये विश्व टी20 से लेकर ही टैक्स में छूट को लेकर मतभेद चल रहे हैं। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्ष फलदायक समाधान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये टैक्स में छूटे के मामले पर समाधान के लिये आईसीसी और बीसीसीआई मिलकर काम कर रहे हैं। टैक्स में छूट मेजबानी से संबंधित समझौते के अनुरूप है जिस पर 2015 में सभी पक्षों ने हस्ताक्षर किये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन समझौतों में समय सीमा भी तय हैं ताकि हम एक विश्वस्तरीय सफल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने के लिये मिलकर काम करें। इसके अलावा आईसीसी बोर्ड ने टैक्स मुद्दों के समाधान के लिये स्पष्ट समयसीमा पर सहमति व्यक्त की थी जिनका हम अनुसरण करते हैं।’’

आईसीसी के निवर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी मनु साहनी बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ नियमित संपर्क में थे लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों को विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था के कानूनी प्रमुख जोनाथन हॉल के मेल की भाषा अच्छी नहीं लगी। हॉल ने अपने मेल में बीसीसीआई द्वारा समझौते के अनुरूप टैक्स में छूटे की समयसीमा का पालन नहीं करने के बारे में लिखा था।

ये भी पढ़ें - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं है टी-20 विश्व कप होने की उम्मीद, आईसीसी से की यह अपील

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टैक्स ढांचे का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार करती है। यह फैसला हमारी सरकार करेगी कि छूट देना संभव है या नहीं। रिकार्ड के लिये बता दें कि फार्मूला वन को भी टैक्स छूट नहीं मिली थी। ’’ बीसीसीआई को 2016 विश्व टी20 से पूर्व वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये टैक्स छूट मिलती थी। आईसीसी आमतौर पर टीवी उपकरणों के आयात में उत्पाद शुल्क में छूट की मांग करती है। लेकिन इस मामले में स्टार स्पोर्ट्स का भारत में सेट अप है क्योंकि बीसीसीआई के घरेलू मैचों के अधिकार भी उसके पास हैं। यह 2016 विश्व टी20 के दौरान विवाद का कारण बना था और मामला आईसीसी पंचाट तक पहुंच गया था।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिये नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई और इसके बाद अचानक मेल आने लगी। अभी टी20 विश्व 2021 और वनडे विश्व कप 2023 में होना है। जहां तक समयसीमा का सवाल है तो हमने आईसीसी से कहा कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता हम सरकारी अधिकारियों से बात नहीं कर सकते। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement