Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सबसे खतरनाक में से एक: अश्विन

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सबसे खतरनाक में से एक: अश्विन

अश्विन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शमी, इशांत और उमेश मिलकर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अगर आप बुमराह को भी इसमें शामिल कर लो तो मुझे लगता है कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नहीं तो सबसे खतरनाक में से एक गेंदबाजी आक्रमण में शुमार होगा।’’

Reported by: Bhasha
Published : November 14, 2019 20:42 IST
R Ashwin- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian bowler R Ashwin (R) celebrates with teammates after dismissing Bangladesh cricket captain Mominul Haque during the first day of the first Test match, at the Holkar Cricket Stadium, in Indore

इंदौर। सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट में ‘सबसे खतरनाक आक्रमण में से एक’ है क्योंकि इसमें हर ‘स्पैल’ में मौके बनाने की काबिलियत है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह मौजूद नहीं हैं लेकिन मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव ने खतरनाक गेंदबाजी की जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाज उन्हें खेल नहीं पा रहे थे और मेहमान टीम शुरूआती टेस्ट की पहली पारी में महज 150 रन पर सिमट गयी।

अश्विन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शमी, इशांत और उमेश मिलकर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अगर आप बुमराह को भी इसमें शामिल कर लो तो मुझे लगता है कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नहीं तो सबसे खतरनाक में से एक गेंदबाजी आक्रमण में शुमार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और मैं आगाह करना चाहता हूं कि लोग इस टिप्पणी के आधार पर मेरा आकलन नहीं करें। लेकिन यह सभी के सामने है और हाल के समय में मैंने जो देखा है यह उसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है।’’

इस आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘कभी कभार आपको महसूस होता है कि वे जो भी स्पैल करते हैं, उसमें कुछ न कुछ होता है या फिर वे इसे ऐसा बना देते हैं।’’

अश्विन ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि वह और रविंद्र जडेजा अपना तरीका बदल देंगे क्योंकि तेज गेंदबाजों ने हावी होना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर गेंदबाज, मैं व्यक्तिगत रूप से इसे इस लिहाज से नहीं देखता। मेरा काम विकेट झटकना है और इसका फायदा उठाने की कोशिश करना है कि अगर तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं तो विकेट दिलाइये।’’

अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 250 टेस्ट विकेट की भी उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘यह कहने से मैं तेज गेंदबाजों का योगदान कम नहीं कर रहा हूं। उन्होंने अद्भुत गेंदबाजी की, विशेषकर अगर आप उमेश को पिछले कुछ वर्षों में 2016 के बाद से देखो। उसने हमेशा ही शुरूआती विकेट हासिल किये हैं। इशांत भी शानदार रहे हैं और शमी शायद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ लय में है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement