Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया में लगातार मानसिक बीमारी का शिकार होते खिलाड़ियों पर दिग्गज इयान चैपल ने कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया में लगातार मानसिक बीमारी का शिकार होते खिलाड़ियों पर दिग्गज इयान चैपल ने कही ये बड़ी बात

पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से हटने का फैसला किया।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 14, 2019 04:33 pm IST, Updated : Nov 14, 2019 04:37 pm IST
Ian Chappell- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ian Chappell

मेलबर्न। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने गुरूवार को कहा कि मानसिक समस्याओं के कारण सक्रिय खिलाड़ियों का ब्रेक लेना उनके देश में लगभग ‘महामारी’ बनता जा रहा है और उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से तुंरत इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया। 

अंतरराष्ट्रीय स्टार ग्लेन मैक्सवेल और निक मैडिनसन ने खेल से ब्रेक लेने के दो हफ्ते बाद विक्टोरिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की टीम प्रबंधन को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या की रिपोर्ट करने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गये हैं। 

पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से हटने का फैसला किया। 

चैपल ने स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘3 एडब्ल्यू’ से कहा, ‘‘यह पेचीदा समस्या है। यह लगभग महामारी बन गयी है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना सही है कि इन खिलाड़ियों के बारे में कहना साहसिक है, हां यह साहसिक है। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसकी जड़ तक पहुंचना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। ’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement