Sunday, May 12, 2024
Advertisement

वॉर्नर ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान देने दे CA

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा है कि वह खिलाड़ियों को इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान देने दे और इससे पहले आय को लेकर चल रहे विवाद को दूर रखे।

IANS IANS
Updated on: June 08, 2017 20:40 IST
David Warner | PAUL ELLIS/AFP/Getty Images- India TV Hindi
David Warner | PAUL ELLIS/AFP/Getty Images

बर्मिंघम: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा है कि वह खिलाड़ियों को इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान देने दे और इससे पहले आय को लेकर चल रहे विवाद को दूर रखे। दरअसल सीए ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों की बोर्ड की आय में हिस्सेदारी की मांग को खत्म करने और नए करार को मानने की बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला खेलना है। शुरुआती दो मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद उसके लिए इस मैच में जीत सेमीफाइनल में जाने के लिए बेहद जरूरी है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में हार जाती है या फिर यह मैच भी बारिश के कारण धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया का चैम्पियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो जाएगा। क्रिकइंफो ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है, ‘अगर सीए हमारी मदद करना चाहता है तो उन्हें इस तरह के वीडियो जारी नहीं करने चाहिए। इस सप्ताह हमें एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है और हमारा ध्यान इस समय उस पर है। करार टूर्नामेंट के खत्म होने तक इंतजार कर सकता है।’

वॉर्नर ने कहा, ‘वीडियो जारी करने का समय बेहद गलत है। सीए क्या कर रहा है इस पर अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। जाहिर सी बात है उन्होंने अभी तक इस विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया के बारे में नहीं सोचा है। हमने जमीनी स्तर के लिए 3 करोड़ डॉलर के लगभग दे दिए हैं, लेकिन हम यहां चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने आए हैं। अगर सीए भी यही चाहता है तो उसे वीडियो जारी नहीं करना चाहिए।’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोर्ड की आय में हिस्सेदारी चाहते हैं लेकिन सीए इसके लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर उसका तर्क है कि अगर वह आय में खिलाड़ियों को हिस्सेदारी देती है तो जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए पैसा नहीं मिलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement