Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND v ENG : चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वालों को अश्विन ने दिया करारा जवाब

मेजबान टीम की मददगार पिचें तैयार करने पर छिड़ी बहस के बीच अश्विन ने भारत के क्रिकेट समुदाय से अनुरोध किया है कि इस तरह के आरोपों का बेहतर ढंग से सामना करें। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 16, 2021 19:38 IST
IND v ENG : चेन्नई की पिच पर...- India TV Hindi
Image Source : BCCI IND v ENG : चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वालों को अश्विन ने दिया करारा जवाब 

चेन्नई। मेजबान टीम की मददगार पिचें तैयार करने पर छिड़ी बहस के बीच रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेटप्रेमियों और भारत के क्रिकेट समुदाय से अनुरोध किया है कि इस तरह के आरोपों का बेहतर ढंग से सामना करें। यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को यह स्वीकार कर लेना चाहिये कि टर्न लेती पिचों पर वे अच्छी स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाते, अश्विन ने कहा ,‘‘आखिर में तो इन सब बातों से परेशान हम हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हर किसी को राय रखने का अधिकार है और जो भी राय दे रहा है, यह उसका हक है। हम इस पर तवज्जो दे रहे हैं और देख रहे हैं कि यह काम कर रहा है या नहीं।’’ उन्होंने कहा,‘‘एक क्रिकेट समुदाय या एक देश के रूप में इस तरह के आरोपों का बेहतर ढंग से सामना करना चाहिये। हमें गर्व से कहना चाहिये कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।’’

अश्विन ने कहा कि भारतीय टीम की भी पिचों के बारे में राय हो सकती है लेकिन विदेशी हालात में किसी खिलाड़ी या पूर्व दिग्गजों ने सीम लेती विकेटों को लेकर शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के क्रिकेट विशेषज्ञ क्या बोलते हैं, उससे मुझे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि हम भी विदेश दौरे पर अपनी राय रखेंगे। लेकिन हम कभी शिकायत नहीं करते।’’

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर सवाल उठाने वाले देख लें यह वीडियो !

उन्होंने कहा ,‘‘मैने कभी अपने महान खिलाड़ियों को शिकायत करते नहीं देखा। चाहे हमारे कोच रवि शास्त्री हों या सुनील गावस्कर। इन्होंने कई दौरे किये और पिच पर घास होने की बात कही लेकिन शिकायत नहीं की।’’ अश्विन ने किसी इंग्लिश पूर्व खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन वह पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लोगों की राय का सम्मान करना चाहिये लेकिन उसका बेहतर तरीके से विरोध भी करना आना चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि लोग कई बार गैर जरूरी सलाह देते रहते हैं और पांच साल में यही हुआ जब वह बल्ले से अच्छा नहीं खेल सके। अश्विन ने कहा ,‘‘ भारत में हमें तरह तरह की राय मिलती है लेकिन कई बार यह गैर जरूरी भी होती है । मुझे मदद की जरूरत थी तो मैने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से ली।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये कहूंगा लेकिन कह देता हूं। दो महीने पहले कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण किया। उसके पदार्पण से पहले उसे आने वाली पीढी का सितारा मान लिया गया। उसने भारत के खिलाफ पूरी श्रृंखला में 150 रन बनाये और एक विकेट भी नहीं लिया। लेकिन उसे लेकर कितनी हाइप बना दी गई।’’

...जब अश्विन ने सिराज को दी वार्निंग और फिर जो हुआ, देखें यह वीडियो

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आता कि यहां खिलाड़ियों में गलतियां क्यों ढूंढने लग जाते हैं। ऋषभ पंत हमेशा से अच्छा क्रिकेटर था और उसमें सुधार होना ही था। इसके लिये उसकी हौसलाअफजाई की जरूरत है। पंत को बदलने की जरूरत नहीं है लेकिन उसका आकलन करने वालों को बदलना होगा। गलतियां ढूंढने पर खिलाड़ी को और समय लग जायेगा। यह मानसिकता का सवाल है और हमें स्वीकार करना होगा कि वह कितना उम्दा क्रिकेटर है।’’ क्या वह भारत में इस साल होने वाला टी20 विश्व कप खेलेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘सपने तब देखते हैं जब आप एकदम युवा होते हैं। मैं परिणाम की परवाह किये बिना प्रक्रिया का मजा ले रहा हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement