Saturday, May 11, 2024
Advertisement

टीम इंडिया में चुने गए दीपक हुड्डा ने टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को बताया अपना रोल मॉडल

22 साल के दीपक हुड्डा को पहली बार भारत की टी-20 टीम में जगह मिली है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सिरीज़ खेलनी है। जिसके लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बड़ौदा के इस कप्तान ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2208 रन बनाये हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 06, 2017 12:09 IST
दीपक हुड्डा- India TV Hindi
दीपक हुड्डा

मुंबई: 22 साल के दीपक हुड्डा को पहली बार भारत की टी-20 टीम में जगह मिली है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सिरीज़ खेलनी है। जिसके लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बड़ौदा के इस कप्तान ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2208 रन बनाये हैं।

अपने चयन पर दीपक ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह से काफी कुछ सीखा है। वह घरेलू टूर्नामेंटों में युवराज के खिलाफ खेलते रहे हैं और आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में रहे हैं। 

रोहतक में जन्में हुड्डा ने कहा, ‘‘युवी पा (युवराज सिंह) से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे खेलना है, कैसे भिन्न परिस्थितियों में बल्लेबाजी करनी है। वह मेरे मजबूत पक्षों के बारे में बात करते हैं। मेरी कमजोरियों के बारे में बताते हैं। वह बताते हैं कि गेंदबाज के सामने कैसे प्रतिक्रिया करनी है और टीम को आगे कैसे ले जाना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘युवी पा मेरे लिये रोल मॉडल जैसे हैं। दो वर्षों में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।’’ दिलचस्प बात है कि हुड्डा ने पिछले साल युवराज सिंह की अगुवाई वाली पंजाब की टीम के खिलाफ 293 रन बनाये थे। इस मैच में युवराज ने भी दोहरा शतक जड़ा था। 

भारतीय टीम में चुने जाने पर यह ऑलराउंडर अब महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों से सीखना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह मेरे परिवार का सपना सच होने जैसा है। यह शानदार अहसास है। मैं टीम में रहने पर अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करूंगा। मैं इस पर गौर करूंगा कि धोनी भाई, रोहित भाई और अन्य खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितयों में कैसे खेलते हैं और इससे सीख मिलेगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement