Friday, March 29, 2024
Advertisement

Exclusive | ब्रेट ली के नक्शे-कदम पर चलना चाहते हैं अंडर-19 विश्व कप के स्टार कार्तिक त्यागी, IPL नहीं होने से हैं निराश

अंडर-19 विश्व कप में अपनी दमदार गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली की तरह सटीकता और स्पीड हासिल करना चाहते हैं।

Jitendra Kumar Edited by: Jitendra Kumar @jitendrak23
Updated on: April 06, 2020 16:18 IST
Kartik Tyagi, India, Under 19 World Cup, IPL, IPL 2020, Rajasthan Royals , Brett Lee- India TV Hindi
Image Source : GETTY Kartik Tyagi

अंडर 19 विश्व के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के लगभग दो महीने पूरे होने वाले हैं। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में दुर्भाग्यवश बांग्लादेश के हाथों उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन बावजूद इसके टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी उभर सामने आए जो भविष्य में भारतीय टीम के सितारे बन सकते हैं। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी हैं कार्तिक त्यागी जिन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल दिया।

कार्तिक के इस दमदार गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सीजन-13 के ऑक्शन में उन पर 1 करोड़ 30 लाख रुपए का दांव लगाया था लेकिन अब कार्तिक काफी निराश हैं।

IndiaTV.in के साथ खास बातचीत में कार्तिक ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सब कुछ ठप्प पड़ चुका है। आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है और आगे भी यह उम्मीद नहीं है कि टूर्नामेंट का आयोजन हो पाएगा। 

उन्होंने कहा, ''आईपीएल के स्थगित होने के बाद जो मौजूदा हालात अभी बन रहे हैं उसे देखकर नहीं लगता है कि इस साल मैं इसमें हिस्सा ले पाउंगा, एक निराशा जरूर है लेकिन इसे लेकर अभी अब कुछ नहीं कहा जा सकता है।''

आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की तैयारियों को लेकर कार्तिक ने कहा, ''फ्रेंचाइजी की तरफ से मुझे कुछ निर्देश दिए गए थे जिसका मैं पालन कर रहा हूं हालांकि अभी तक आईपीएल के भविष्य को लेकर उनसे किसी तरह की बात नहीं हुई है।''

कार्तिक आईपीएल के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए थे और हाल ही में वह बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी से अपने घर वापस लौटे हैं।

कार्तिक ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बाद से मैं प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहा हूं। हालांकि खुद को फिट रखने के लिए मैं अभी घर पर ही थोड़ा-बहुत एक्सरसाइज जरूर करता हूं।'' 

कार्तिक ने अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप के 5 मैचों में उन्होंने 4.58 की इक़नमी रेट से 9 विकेट हासिल किए जिसमें उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट था। कार्तिक की इस गेंदबाजी को देखकर यह कहा जाने लगा है कि वह भविष्य में भारतीय सीनियर टीम के पेस अटैक में शामिल हो सकते हैं।

इस पर कार्तिक ने कहा, ''मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं, मेरे पास अभी समय है और मैं सबसे पहले अपनी गेंदबाजी में कुछ सुधार करना चाहता हूं जो कि विश्व कप के दौरान मुझे पता चली।''

उन्होंने कहा, ''मैं अपनी गेंदबाजी एक्शन में कुछ महत्वपूर्ण सुधार करना चाहता हूं। एक बार अगर एक्शन में सुधार आ गया तो इससे मेरी गति में भी बढोतरी होगी। इसके लिए मैं अपने कोच के साथ मिलकर काम कर रहा हूं।''

कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अपना आर्दश मानते हैं और उनकी गेंदबाजी से वह काफी प्रभावित हैं। कार्तिक उन्हीं की तरह तेज रफ्तार और एक्शन के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली मेरे आर्दश हैं। मुझे उनका बॉलिंग एक्शन बहुत पसंद है और मैं भी उन्ही की तरह तेज रफ्तार और सटीकता के साथ गेंदबाजी करना चाहता हूं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement