Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सलीम मलिक की क्लीन चिट के लिए आईसीसी, पीसीबी को सहयोग करने को तैयार

सलीम मलिक क्लीन चिट हासिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सहयोग करने को तैयार है ताकि वह इस खेल से आजीविका अर्जित कर सके।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 26, 2020 23:22 IST
ICC, PCB ready to cooperate for Salim Malik's clean chit- India TV Hindi
Image Source : GETTY ICC, PCB ready to cooperate for Salim Malik's clean chit

कराची। पूर्व दागी कप्तान सलीम मलिक क्लीन चिट हासिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सहयोग करने को तैयार है ताकि वह इस खेल से आजीविका अर्जित कर सके। पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में 2000 में आजीवन प्रतिबंधित किया गया था। 

2008 में निचली और सत्र अदालत ने हालांकि मलिक से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था लेकिन पीसीबी ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया। मलिक ने एक वीडियो संदेश में देश और प्रशंसकों से अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। 

मलिक ने कहा,‘‘मानवीय आधार पर भी मुझे लगता है कि क्रिकेट से अपनी आजीविका कमाने का दूसरा मौका मिलना चाहिए। मेरे लिए कमाई का यही जरिया है।’’ 

ये भी पढ़ें - भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस काबिलियत के कायल है हनुमा विहारी, इन्स्टाग्राम चैट में किया खुलासा

मलिक ने कहा कि बोर्ड अगर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि मलिक ने बोर्ड और आईसीसी से बिना शर्त सहयोग की पेशकश की है। 

उन्होंने कहा,‘‘किसी भी खिलाड़ी के लिए भ्रष्टाचार रोधी कानूनों के तहत अपने बोर्ड के साथ पूरी तरह से सहयोग करना ही एकमात्र विकल्प है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement