Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs AUS : कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया अपनी सफलता का राज, टीम के बारे में कही ये बात

रहाणे ने कहा, ‘‘देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। यह मेरे बारे में नहीं, बल्कि टीम के बारे में था। मैं सफल रहा क्योंकि सभी ने योगदान दिया।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 19, 2021 19:37 IST
IND vs AUS: Captain Ajinkya Rahane told the secret of his success, said this thing about the team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Captain Ajinkya Rahane told the secret of his success, said this thing about the team

ब्रिसबेन। विषम परिस्थितियों में विदेशी सरजमीं पर भारत को टेस्ट श्रृंखला की सबसे यादगार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के योगदान के कारण वह कप्तान के तौर पर सफल रहे। रहाणे ने टीम की कमान तब संभाली जब एडीलेड टेस्ट में टीम को तीन दिनों के अंदर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और नियमित कप्तान विराट कोहली श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट गये। रहाणे और कोहली का व्यक्तित्व एक-दूसरे से काफी अलग है, लेकिन शांत रहने वाले रहाणे ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टीम इंडिया की जीत के बाद नम हो गई थी रवि शास्त्री की आंखें, खुद कही ये बात

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। यह मेरे बारे में नहीं, बल्कि टीम के बारे में था। मैं सफल रहा क्योंकि सभी ने योगदान दिया। हमारे लिए यह मैदान पर जज्बा और संघर्ष करने की भावना को दिखाने के बारे में था।’’ 

रहाणे के शांत स्वभाव ने एडीलेड में मिली शर्मनाक हार से टीम को उबरने में मदद की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एडीलेड के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की जाए। मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम की वापसी कराई। बार-बार मुश्किल परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें उन संसाधनों के साथ संघर्ष करना था जो हमारे पास बचा था। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : पहले दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, हार्दिक-ईशांत की हुई वापसी

उन्होंने कहा, ‘‘एडीलेड टेस्ट के बाद यह वास्तव में कठिन था लेकिन यह जज्बे और जूझारूपन दिखाने के बारे में था। हम परिणाम के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे थे। हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। इसमें सहायक सदस्यों सहित पूरे दल को इसका श्रेय जाता है।’’ 

रहाणे अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में कोहली के उत्तराधिकारी की भूमिका में वापसी करेंगे लेकिन अभी वह इस जीत का लुत्फ उठाना चाहते है। ऋषभ पंत के द्वारा विजयी चौका लगाने के बाद भावुक हुए रहाणे ने कहा, ‘‘ हम सभी को इस जीत का आनंद लेना चाहिए, न केवल हमें बल्कि हर भारतीय को इसका लुत्फ उठाना चाहिए। हमने यहां जो किया वह ऐतिहासिक है और हम आज रात इस जीत का जश्न मनाना चाहते हैं। भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड श्रृंखला के बारे में सोचेंगे।’’ 

रहाणे ने युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया जिन्होंने अहम मौके पर शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने 91 रन की पारी खेल भारत की जीत की नींव रखी तो वही पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलायी। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : हर के बाद छलका लैंगर का दर्द, कहा 'भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना'

उन्होंने कहा, ‘‘गिल ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह वाकई बहुत अच्छी थी। वह वास्तव में इस मौके लिए तैयार था। वह दबाव में शांत था और आज सभी ने देखा कि वह क्या कर सकता है।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी के बारे में जानते थे लेकिन उन्होंने यहां अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शारदुल ठाकुर के साथ जैसी बल्लेबाजी की वह वास्तव में अच्छा था। उन्होंने खुद के लिए एक मानदंड बना लिया है और मुझे यकीन है कि वे यहां से आगे बढ़ेंगे।’’ 

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 32 साल से कोई टेस्ट नहीं हारी थी और ऐसे में 328 रन के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीम का ध्यान अपना नैसर्गिक खेल खेलने पर था। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह हमने नैसर्गिक क्रिकेट खेलने की बात की थी। इस दौरे में हमने जो किया वह बहुत कठिन था। हां, हम सत्र दर सत्र खेलना चाह रहे थे। चाय के समय के दौरान, हमने ऋषभ को संदेश भेजा था, लेकिन वह लक्ष्य का पीछा करना चाहता था। इसका श्रेय उसे और चेतेश्वर पुजारा को जाता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement