Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IND vs SL : 4 साल से भारत के खिलाफ जीत को तरस रहा है श्रीलंका, क्या इस बार भी भारत का पलड़ा रहेगा भारी?

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच साल 2016 में जीता था। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रनों पर ढ़ेर हो गया था।

Lokesh Khera Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated on: January 03, 2020 19:54 IST
India vs Sri Lanka, India vs Sri Lanka Bilateral T20I Series, India vs Sri Lanka T20I History- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India vs Sri Lanka Bilateral T20I Series IND vs SL 1ST T20I Match Guwahati

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ करेगी। तीन मैच की इस टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है और इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया का दबदबा मेहमानों पर दिखाई दे रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में अभी तक 11 मैच खेले गए हैं जिसमें अभी तक भारत ने 9 तो श्रीलंका ने मात्र दो ही मैच जीते हैं। इन आंकड़ों से यह साफ दिख रहा है कि अभी तक श्रीलंका पर भारत का दबदबा रहा है।

4 साल से जीत को तरस रहा है श्रीलंका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच साल 2016 में जीता था। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रनों पर ढ़ेर हो गया था। भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक 31 रन बनाए थे। इस मैच में मात्र तीन ही भारतीय खिलाड़ी थे जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे थे। श्रीलंका ने इस छोटे से लक्ष्य को 12 गेंदें और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था। 

लेकिन इसके बाद भारत ने श्रीलंका को लगातार 6 टी20 मैच में मात दी है और एक भी बार ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंकाई टीम ने भारत को टक्कर दी हो। इस तरह श्रीलंका की टीम पिछले 4 सालों से भारत के खिलाफ टी20 मैच जीतने से तरस रही है। 

श्रीलंका की टीम में नहीं दिखाया लड़ने का जज्बा

श्रीलंका की टीम में जब सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे तब यह टीम मात्र एक ही मैच भारत के खिलाफ जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन जब से इन खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है तब से इस टीम में लड़ने का जज्बा ही नहीं दिखाई देता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। टीम की कमान इस बार सबसे अनुभवी लासिथ मलिंगा के हाथों में है, लेकिन टीम में उनके और एंजेलो मैथ्यूज के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं दिखता। इस टीम के साथ भारत को भारत में हराना काफी मुश्किल है।

श्रीलंका को कम आंकने की भूल नहीं करेगा भारत

श्रीलंका के इन खराब आंकड़ों और अनुभव हीन टीम होने के बाद भी भारत श्रीलंका को कम नहीं आकेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में भारत की वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण होगा। भारत नहीं चाहेगा कि वर्ल्ड कप से पहले उनकी तैयारियों में कोई कमी रहे या फिर कोई मैच और सीरीज जीतकर वो अपने आत्मविश्वास को गिराएं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement