Monday, May 13, 2024
Advertisement

प्रिया मलिक को गोल्ड मेडल की बधाई देने में इशांत शर्मा और हनुमा विहारी से हुई बड़ी भूल

उन्होंने प्रिया मलिक को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की जगह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दे दी। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 25, 2021 16:46 IST
Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal- India TV Hindi
Image Source : GETTY/TWITTER@MYGOVINDIA/GETTY Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal

टोक्यो ओलंपिक का खुमार इस समय हर किसी के सिर चढ़ा हुआ है। शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को झोली में सिल्वर मेडल के रूप में पहला मेडल डाला। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का तांता लग गया। टोक्यो ओलंपिक के अलावा हंगरी में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप चल रही है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। इस प्रतियोगिता में जब भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता तो ट्विटर पर उनको बधाई देने का तांता लग गया। 

प्रिया मलिक को जीत की बधाई देते हुए क्रिकेटरों समेत कई हस्तियों से बड़ी भूल हो गई। उन्होंने प्रिया मलिक को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की जगह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दे दी। इनमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हनुमा विहारी भी शामिल थे। हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया।

Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal

Image Source : TWITTER
Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal

Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal

Image Source : TWITTER
Ishant Sharma and Hanuma Vihari made a big mistake in congratulating Priya Malik on the gold medal

बता दें, इशांत शर्मा और हनुमा विहारी इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा है। भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 4 अगस्त को खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा।

भारत ने इस टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिन का प्रैक्टिस मैच मैच खेला। इस अभ्यास मैच में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, आर अश्विन समेत मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था।

बीसीसीआई ने बाद में जानकारी दी थी कि विराट कोहली और रहाणे ने फिट ना हो ने के चलते मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement