Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में National Election से पहले पीएम ऋषि सुनक ने मतदाताओं से की अपील, कहा-'मुझ पर भरोसा करें'

ब्रिटेन में National Election से पहले पीएम ऋषि सुनक ने मतदाताओं से की अपील, कहा-'मुझ पर भरोसा करें'

ब्रिटेन में होने वाले आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की चिंताएं जीत को लेकर बढ़ गई हैं। हाल ही में ब्रिटेन में हुए उपचुनाव और स्थानीय चुनाव में सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 13, 2024 20:13 IST, Updated : May 13, 2024 20:13 IST
ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री।

लंदनः ब्रिटेन में राष्ट्रीय चुनाव शुरू होने से पहले स्थानीय और उपचुनावों में मिली हार से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का आत्मविश्वास कमजोर पड़ गया है। लिहाजा उन्होंने चुनाव शुरू होने से पहले ही देश के मतदाताओं से संवाद शुरू कर दिया है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को मतदाताओं से आग्रह किया कि इस खतरनाक दुनिया में उन्हें सुरक्षित रखने के लिए वह उन पर भरोसा करें। उन्होंने इस साल किसी समय होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले एक राजनीतिक अभियान भाषण में अपनी उपलब्धियों को गिनाया। 

चुनावों में विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे चल रहे सत्ताधारी कंजर्वेटिवों के साथ सुनक ने मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश किया कि लोग उन पर भरोसा करें। एक रूढ़िवादी थिंक टैंक में भाषण के दौरान सुनक ने कहा कि केवल वह ही "सत्तावादी राज्यों की धुरी" के खिलाफ देश की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने लेबर पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल रक्षा खर्च बढ़ाने या अवैध आप्रवासन से निपटने की उनकी प्रतिज्ञा की बराबरी नहीं कर सका और केवल उनके पास भविष्य के लिए "एक स्पष्ट योजना" थी। हालांकि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने सुनक के इन आरोपों को खारिज कर दिया।

भविष्य बनाम अतीत का है चुनाव

पीएम ऋषि सुनक ने पॉलिसी एक्सचेंज थिंक टैंक में कहा, "हमारा देश जिस अगले चुनाव का सामना करने जा रहा है, वह आम चुनाव है और उस आम चुनाव का विकल्प स्पष्ट है। यह भविष्य बनाम अतीत का चुनाव है।" "हमें इस बात की स्पष्ट समझ है कि भविष्य में क्या होगा। हम लंबे समय से जानते हैं कि दुनिया में यह खतरनाक समय है, लेकिन सबसे परिवर्तनकारी भी है...और ऐसी परिस्थितियों में केवल मैं ही हूं, जिसके पास साहसिक विचार हैं और स्पष्ट योजना भी, जो देश को सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगी। वहीं लेबर ने कंजर्वेटिवों पर "महंगी अराजकता" की निगरानी करने का आरोप लगाकर जवाब दिया।

लेबर के राष्ट्रीय अभियान समन्वयक पैट मैकफैडेन ने कहा, "अराजकता को रोकने, पन्ने पलटने और नवीनीकरण शुरू करने का एकमात्र तरीका सरकार का परिवर्तन है।

प्रधान मंत्री की टीम इस बात से निराश है कि उनका मानना ​​​​है कि सरकार में उन्होंने अब तक जो हासिल किया है उसकी सराहना की कमी है। सुनक ने अपने भाषण का उपयोग अपनी अब तक लागू की गई नीति पर चर्चा करने के लिए किया, जिसमें 2030 तक रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद का 2.5% तक बढ़ाने की प्रतिज्ञा भी शामिल थी। (रायटर्स) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement