Friday, April 19, 2024
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जो रूट

टेस्ट क्रिकेट में रूट के अब 8,238 रन हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट की इस दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने इस मुकाबले में खुद को बरकरार रखा है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 25, 2021 12:31 IST
Sri Lanka, England, Joe Root, Kusal Perera, Lahiru Thirimanne- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe Root

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने इस मामले में केविन पीटरसन और डेविड गॉवर को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने रविवार को यहां गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 186 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए।

रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 180 पारियों में अब तक 8,238 रन बनाए हैं और अब वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक टॉप पर हैं। कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं। उनके बाद ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 8,900 रन हैं।

एलेक स्टीवर्ट 8,463 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रूट के बाद अब गॉवर (8,231 रन) और पीटरसन (8,181 रन) हैं।

विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन है।

सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289 रन) और राहुल द्रविड़ (13,288 रन) हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement