Thursday, March 28, 2024
Advertisement

विलियम्सन ने की क्लाइव लॉयड और गांगुली जैसे दिग्गजों की बराबरी, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराने के साथ ही ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 11, 2021 13:12 IST
KANE WILLIAMSON- India TV Hindi
Image Source : GETTY केन विलियम्सन ने की क्लाइव लॉयड और गांगुली जैसे दिग्गजों की बराबरी, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराने के साथ ही ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराते हुए लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी के साथ कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल, केन विलियम्सन दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है। इससे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व  कप्तान क्लाइव लॉयड (1975-83) और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (2000-03) ने ही किया था।

PAK vs AUS Toss 2nd SemiFinal Head-to-head: यहां जानें PAK vs AUS हेड टू हेड, स्क्वॉड और टॉस रिकॉर्ड

केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने 2019 में खेले गए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हारकर खिताब से महरूम रहना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 2021 में फाइनल में भारत को मात देकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही और अब टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

गौरतलब है कि केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। केन की अगुवाई में कीवी टीम ने 2016 में खेले गए ICC T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही। लेकिन इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और  2019 में वर्ल्ड कप में उपविजेता और फिर इस साल ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2019-2021) में चैंपियन बनने का स्वाद चखा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement