Thursday, May 16, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के कारण कपिल देव का घरेलू मैदान अस्थायी जेल में हुआ तब्दील

पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंड़ों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

IANS Reported by: IANS
Published on: March 24, 2020 20:08 IST
Kapil Dev- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kapil Dev

चंडीगढ़| किक्रेट के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का घरेलू मैदान मंगलवार को अस्थायी जेल में बदल गया। कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को यहां हिरासत में रखा गया। चंडीगढ़ शहर में सेक्ट-16 स्थित ग्राउंड क्रिकेटर कपिल देव, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का घरेलू मैदान है।

एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने सेक्ट-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा में खेल परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है और कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को यहां रखा जाएगा।"

20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला है। पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंड़ों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं। ऐसे में पंजाब के गवर्नर व प्रशासक चंडीगढ़ वी. पी. सिंह बदनौर ने सोमवार आधी रात से शहर में एहतियात के तौर पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था।

पुलिस महानिदेशक को उन्होंने बिना ढिलाई के कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement