Thursday, March 28, 2024
Advertisement

केरल की टीम में श्रीसंत को शामिल करने पर कोच टीनू योहानन को होगी खुशी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बैन समाप्त होने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की योजना बना रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीसंत रणजी ट्ऱॉफी के अगले सीजन में केरल की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 18, 2020 16:35 IST
Kerala coach Tinu Yohannan happy to have Sreesanth back...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Kerala coach Tinu Yohannan happy to have Sreesanth back provided he proves his fitness

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बैन समाप्त होने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की योजना बना रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीसंत रणजी ट्ऱॉफी के अगले सीजन में केरल की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि इसी साल सितंबर में पूर्व तेज गेंदबाज पर लगा बीसीसीआई का बैन खत्म जाएगा। बैन के बाद श्रीसंत अगर फिटनेस साबित करने में सफल हो जाते हैं तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।

श्रीसंत की वापसी को लेकर केरल रणजी टीम के कोच टीनू योहानन ने बड़ा बयान दिया है। टीनू योहानन ने कहा कि श्रीसंत अगर बीसीसीआई का बैन समाप्त होने के बाद अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो केरल क्रिकेट टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योहानन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘श्रीसंत के नाम पर इस साल की रणजी ट्राफी के लिये विचार किया जाएगा। हम श्रीसंत को फिर से केरल की तरफ खेलते हुए देखने के लिये उत्सुक है। केरल में हर कोई इसको लेकर उत्सुक है। ’’

योहानन ने कहा कि श्रीसंत के पास फिटनेस पर काम करने के लिये पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा, ‘‘उसका (श्रीसंत) प्रतिबंध सितंबर में समाप्त हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि उसके पास तैयार होने के लिये समय है। वह अपने खेल और फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है। हम उसकी फिटनेस और खेल कौशल का आकलन करेंगे। श्री (श्रीसंत) हमेशा हमारी रणनीति का हिस्सा रहा। ’’ 

घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें बदलाव किया जा सकता है। योहानन ने कहा कि श्रीसंत लगातार उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीसंत ने मुझसे लगातार संपर्क बनाये रखा। वह अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि उसने सात साल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है, हमें उनकी फिटनेस और कौशल का मूल्यांकन करना होगा।’’ योहानन ने कहा, ‘‘लेकिन केरल की टीम में उनकी वापसी का स्वागत करने पर हमें बहुत खुशी होगी।’’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर 7 साल कर दी थी जो इस साल सितंबर में पूरी हो जाएगी।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement