Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL 2020 Auction: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव आईपीएल 2020 की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की वजह से आईपीएल 2020 की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 19, 2019 13:52 IST
IPL 2020 Auction- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IPL 2020 Auction: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव आईपीएल 2020 की नीलामी 

IPL 2020 Auction Live Streaming

Indian Premier League 2020 Auction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज के इतर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी का बेसब्री से इतंजार कर रहे है जिसमें अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। आईपीएल 2020 की नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की वजह से आईपीएल 2020 की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में सभी की नजरें इस नीलामी में बिनकने वाले खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। नीलामी से पहले ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी नूर अहमद चर्चा में हैं जिनकी उम्र महज 14 साल और 350 दिन है। वहीं, नीलामी में यशस्वी जयसवाल और प्रियम गर्ग जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं जो घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा ये खिलाड़ी किस टीम को लुभान में कामयाब हो पाते हैं।

यहां जानिए आईपीएल 2020 की नीलामी से जुड़ी अहम जानकारी

आईपीएल 2020 नीलामी किस दिन होनी है?

आईपीएल 2020 नीलामी गुरूवार, 19 दिसंबर को होगी।

आईपीएल 2020 नीलामी कहां हो रही है?

आईपीएल 2020 नीलामी का आयोजन कोलकाता में होगा।

आईपीएल 2020 नीलामी किस समय शुरू होगी?

आईपीएल 2020 नीलामी दोपहर 3:30 PM  से शुरू होगी।

आईपीएल 2020 नीलामी ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

IPL 2020 नीलामी को हॉटस्टार ऐप और Jio TV पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

आईपीएल 2020 नीलामी का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?

आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर आईपीएल 2020 नीलामी को लाइव देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement