Thursday, April 18, 2024
Advertisement

मनोज तिवारी को घुटने में लगी चोट, बंगाल के शिविर का हिस्सा नहीं बन सकेंगे

बंगाल ने गुरूवार को शिविर के लिये 32 खिलाड़ियों का चयन किया जो बल्लेबाज सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में होगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 28, 2021 22:50 IST
Manoj Tiwary suffers knee injury, will not be a part of Bengal camp- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Manoj Tiwary suffers knee injury, will not be a part of Bengal camp

कोलकाता। बंगाल के सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी को घुटने में चोट लग गयी है जिससे वह शुक्रवार से साल्टलेक में शुरू होने वाले टीम के शिविर में भाग नहीं ले पायेंगे। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : टीम इंडिया ने पास किया पहला COVID-19 टेस्ट, परिवार साथ रखने की मिली मंजूरी

बंगाल ने गुरूवार को शिविर के लिये 32 खिलाड़ियों का चयन किया जो बल्लेबाज सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में होगा। संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने बयान में कहा, ‘‘मनोज को चोट लगी है और वह अब शिविर में हिस्सा नहीं लेंगे। 

ये भी पढ़ें - ISL-7 : 2 गोल से पिछड़ने के बावजूद निजाम्स ने बेंगलुरू को बराबरी पर रोका

जैसे ही वह अभ्यास शुरू करेंगे, तुंरत टीम से जुड़ जायेंगे।’’ 

तिवारी ने कहा कि उन्हें बायें घुटने के ‘कार्टिलेज’ की चोट सत्र के शुरू में लगी थी। 

ये भी पढ़ें - क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन किया

उन्होंने कहा,‘‘चोट बढ़ गयी है। मुझे आराम की सलाह दी गयी है और जैसे ही मेरा रिहैबिलिटेशन पूरा होगा मैं तुंरत टीम से जुड़ जाऊंगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement