Saturday, May 11, 2024
Advertisement

250 रूपये पॉकेटमनी के लिए टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 12, 2018 13:46 IST
नवदीप सैनी- India TV Hindi
नवदीप सैनी

नयी दिल्ली: नवदीप सैनी ने दिसंबर 2013 में रोशनआरा क्रिकेट मैदान पर दिल्ली की रणजी टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले कभी लाल गेंद से गेंदबाजी नहीं की थी और 250 से 500 रूपये पॉकेटमनी के लिये टेनिस बॉल टूर्नामेंट ही खेलते थे। 

लाल एसजी टेस्ट गेंद से गेंदबाजी का उसे कोई अनुभव नहीं था लेकिन गौतम गंभीर ने उनकी मदद की। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सैनी ने कहा,‘‘गौतम भैया ने मुझसे कहा कि जैसे टेनिस बॉल से डालता है, वैसे ही डाल। कोई टेंशन नहीं। बाकी सब ठीक हो जायेगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने वही किया जो उन्होंने कहा। मैं आज उनकी वजह से ही यहां हूं। पता नहीं क्यों लेकिन जब भी मैं गौतम गंभीर के बारे में बोलता हूं तो भावुक हो जाता हूं।’’ 

अधिकारियों के विरोध के बावजूद सैनी दिल्ली की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। अधिकारी उन्हें हरियाणा का और बाहरी बताकर विरोध करते रहे लेकिन गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया। 

सैनी ने कहा,‘‘मुझे हर बात पता है। मुझे पता है कि गौतम भैया को चयनकर्ताओं को मनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी। आशीष नेहरा, मिथुन मन्हास और सुमित नरवाल सभी ने मेरे लिये मेहनत की।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement