Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

NZ vs IND 2nd ODI : मैच के बाद कोहली ने पढ़े सैनी की बल्लेबाजी के कसीदे, कह दी यह बात

कोहली ने कहा "हमें नहीं पता था कि सैनी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। अगर हमारे निचला क्रम में इतनी क्षमता है तो यह हमारे मिडल ऑडर और टॉप ऑडर को प्रेरित करते हैं।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 08, 2020 16:27 IST
Navdeep Saini Virat Kohli Ravindra Jadeja India vs New Zealand 2nd ODI- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Navdeep Saini Virat Kohli Ravindra Jadeja India vs New Zealand 2nd ODI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच को जीतकर मेजबानों ने तीन वनडे मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज का हार का बदला भी लिया। भारत को इस मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पढ़ा, लेकिन इस मैच में भारतीय निचले क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी खुद इसके फैन हो गए।

निचले क्रम में जडेजा ने अर्धशतकीय तो नवदीप सैनी ने 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैच के बाद सैनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा "हमें नहीं पता था कि सैनी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। अगर हमारे निचला क्रम में इतनी क्षमता है तो यह हमारे मिडल ऑडर और टॉप ऑडर को प्रेरित करते हैं।"

टॉप ऑडर के फेल होने के बाद मिडल ऑडर और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को स्कोर के नजदीक पहुंचा। इस दबाव में भारतीय बल्लेबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के बारे में कोहली ने कहा "इस दबाव भरी स्थिती में हमे कई अच्छे बल्लेबाज मिले जो टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट है। क्योंकि हमारे पास अब कुछ खोने को बचा नहीं है तो हम आखिरी मैच में टीम में बदलाव करना चाहेंगे। अब हम बिना परिणाम की चिंता करते हुए अपने मुताबिक क्रिकेट खेलेंगे। हर किसी पर खुद अंत तक लड़ने की क्षमता होनी चाहिए। हमने मैदान पर कोई मैसेज नहीं भेजे क्योंकि वो ऐसे नहीं है जिन्हें कुछ बताने की जरूरत है।"

कोहली ने आगे कहा "फैन्स के नजरिए से दोनों मैच अच्छे रहे। मैं खुश हूं जिस तरह से हमने खत्म किया। जब न्यूजीलैंड की टीम के 197/8 थे तो हमने चीजों को अपने हाथों से फिसलने दिया और स्कोर 270 के पार पहुंचा। पहले हाफ में हम पिछड़ रहे थे लेकिन दूसरे हाफ में बल्लेबाजी के दौरान हमने जोरदार वापसी की। बल्लेबाजी के दौरान हमें थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन सैनी, जडेजा और अय्यर ने उम्दा प्रदर्शन किया। टेस्ट और टी 20 की तुलना में इस साल वनडे बहुत प्रासंगिक नहीं हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement