Thursday, March 28, 2024
Advertisement

फिर चमके मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर, इंडिया ए ने वेस्टइंडीज को दी मात

वेस्टइंडीज के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अग्रवाल की 102 गेंद में 112 रन की पारी की बदौलत 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 26, 2018 13:51 IST
मयंक अग्रवाल- India TV Hindi
मयंक अग्रवाल

लीसेस्टर: तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पांच विकेट के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतक से भारत ए ने ट्राईएंगुलर वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ए को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अग्रवाल की 102 गेंद में 112 रन की पारी की बदौलत 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। अग्रवाल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। 

भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी 92 गेंद में 58 रन की नाबादी पारी खेली। उन्होंने पांच चौके जड़े। शुभमन और अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी भी की।इससे पहले चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। 

भारत की ओर से शारदुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और क्रुणाल पंड्या को भी एक - एक विकेट मिला। 

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन चाहर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में आंद्रे मैक्कार्टे (11) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। 

सस्ते में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान जेसन मोहम्मद (31) ने सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। शुभमान गिल ने हेमराज को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर डेवोन थामस ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन का योगदान दिया। उन्होंने अंतिम विकेट के लिए चेमार होल्डर (06) के साथ 41 रन की साझेदारी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement