Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने दिया दक्षिण अफ्रीका को अपने घर तीन टी20 मैच खेलने का न्यौता

पाकिस्तान ने दिया दक्षिण अफ्रीका को अपने घर तीन टी20 मैच खेलने का न्यौता

पाकिस्तान ने अगले साल तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका को देश का दौरा करने के लिये आमंत्रित किया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : November 27, 2019 21:23 IST
Pakistan, South Africa, Pakistan vs South Africa, Pakistan Cricket, PCB- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan invites South Africa to play three T20 matches at their home

कराची। पाकिस्तान ने अगले साल तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका को देश का दौरा करने के लिये आमंत्रित किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अगले साल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिये औपचारिक निमंत्रण भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘हमने उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने और तीन टी20 मैच खेलने के लिये आमंत्रित किया है और उनका रवैया अच्छा है।’’ अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा करने के लिये तैयार हो जाता है तो इसका आयोजन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।

इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था जहां उन्हें मेहमानों से तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने की बेजोड़ कोशिश कर रहा है। अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान दौरे के लिए हां कर देती है तो यह उनके लिए बड़ी जीत होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement