Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

शाई होप के दमपर वेस्टइंडीज ने किया बड़ा उलटफेर, अंग्रेजों को उसी के घर में रौंदा

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सिरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपने युवा बल्लेबाज शाई होप के दमपर बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 30, 2017 12:23 IST
shai hope- India TV Hindi
shai hope

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सिरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपने युवा बल्लेबाज शाई होप के दमपर बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाने वाले शाई होप ने दूसरी पारी में भी नाबाद 118 रन की शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड पर रोमांचक जीत हासिल की।

इंग्लैंड के 258 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 427 रन पर खत्म हुई थी। इसके बाद 169 रन से पिछड़े इंग्लैंड ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित की थी। वेस्टइंडीज को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 322 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे होल्डर एंड कपंनी ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शाई होप के अलावा इस मैच में कार्लोस ब्रेथवेट ने भी शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 134 रन बनाने वाले ब्रेथवेट दूसरी पारी में 95 रन बनाकर आउट हुए और महज पांच रन से मैच में दूसरे शतक से चूक गए।

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट की सिरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 के विशाल अंतर से हराया था। अब सिरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लॉर्डस में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement