Friday, March 29, 2024
Advertisement

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के कायल हुए शोएब अख्तर, बताया भविष्य का सितारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर काफी प्रभावित हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 02, 2021 11:53 IST
Shoaib Akhtar, Mohammed Siraj, Sports, cricket, India - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mohammed Siraj

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी की और मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित रहे थे और वह दूसरी पारी में महज 36 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए।

इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। दूसरे मुकाबले के लिए रहाणे ने टीम में बदलाव किया और शुभमन गिल के साथ मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : डेविड वार्नर ने नेट्स में बहाया पसीना, तीसरे टेस्ट मैच में खेलना तय

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मौके फायदा उठाया और अपने करियर के पहले टेस्ट मैच ही एक बेहतरीन छाप छोड़ी। शमी और इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में सिराज ने बहुत ही अनुशासित गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच विकेट लिए।

सिराज की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हारने में सफल रही। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सिराज की जमकर प्रशंसा की। अख्तर ने अपने युट्यूब वीडियो के माध्यम से कहा, ''पिता के निधन के बाद सिराज के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में खेलना बिल्कुल भी आसन नहीं था लेकिन टीम के खिलाड़ियों से उन्हें सपोर्ट मिला। इसके साथ ही भारत ने ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।''

यह भी पढ़ें- मोहम्मद आसिफ ने बताया पाकिस्तानी टीम का काला सच, अपनी ही टीम के खिलाफ उगला जहर

उन्होंने कहा, ''सिराज को भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए देखना उनके पिता के लिए एक बेहतरीन पल होता लेकिन वह ऐसा नहीं देख पाए। यह सब दिखाता है कि भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को किस तरह से साथ देते हैं।''

इसके अलावा अख्तर ने टीम के कप्तान रहाणे की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''रहाणे ने बल्लबाजी के साथ बेहरतीन खेल दिखाया। इसके साथ ही विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वह शानदार था। इससे पता चलता है कि वह एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं।''

आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement