Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बिना ही इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर

श्रीलंका के 38 खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह ही बयान जारी कर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब मामले को सुलझा लिया गया है और टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

IANS Edited by: IANS
Published on: June 08, 2021 12:23 IST
Sri Lanka, England, Nishan Premathiratne, SLC- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ SRI LANKA Sri Lanka  crickcet Team  

श्रीलंका क्रिकेटर्स बिना अनुबंध के ही इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाल में एक वार्षिक अनुबंध जारी किया था, लेकिन खिलाड़ियों का मानना था कि इसमें पारदर्शिता की कमी है और अब बोर्ड इसमें पारदर्शिता लाने पर सहमत हो गया है। एसएलसी ने कहा है कि वह इस बात का ब्योरा देगा कि वह कैसे खिलाड़ियों का मूल्यांकन करता है और कैसे उन्हें अनुबंध जारी करता है।

खिलाड़ियों के वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने क्रिकइंफो से कहा, " यह वह पारदर्शिता है जिसकी खिलाड़ियों ने शुरू से मांग की थी। वे बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए इस दौरे में खेलेंगे। उन्होंने एक स्वैच्छिक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के बारे में कुछ भी नहीं है। उन्होंने हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने को प्रतिबद्ध है।"

श्रीलंका के 38 खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह ही बयान जारी कर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब मामले को सुलझा लिया गया है और टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

श्रीलंका को 23 जून से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और 29 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement