Thursday, March 28, 2024
Advertisement

गौतम गंभीर के बाद विराट कोहली ने भी दिया शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब

भारत को विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी अफरीदी पर निशाना साधा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 04, 2018 20:55 IST
विराट कोहली और शाहिद...- India TV Hindi
विराट कोहली और शाहिद अफरीदी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और 1983 का विश्व कप जिताने वाले कपिल देव ने शाहिद अफरीदी के उस बयान पर करारा हमला बोला है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के हाथों मारे गए आतंकियों की मौत पर सवाल खड़े किए थे। गौतम गंभीर के बाद दोनों दिग्गजों ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और अफरीदी पर पलटवार किया। जब कोहली से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते आप वही कहना चाहेंगे जो आपके देशहित में होगा और मेरी दिलचस्पी भी हमेशा देशहित में ही रही है। अगर कोई उसके खिलाफ जाएगा तो जाहिर तौर पर मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा।'

कोहली के अलावा कपिल देव ने भी अफरीदी के बयान पर करारा जवाब दिया। कपिल देव ने कहा, 'वो (अफरीदी) कौन हैं? हम उन्हें इतनी तवज्जो क्यों दे रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को इतना बढ़ावा नहीं देना चाहिए।' आपको बता दें कि अफरीदी ने हाल ही में आतंकियों के मारे जाने पर ट्वीट किया था और कहा था, 'कश्मीर के हालात चिंताजनक और बेचैन करने वाले हैं। यहां आजादी के लिए आवाज उठाने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मैं हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और दूसरी संस्थाएं कहा हैं? और वो इस खूनी खेल को रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रहे।'

अफरीदी के इस बयान के बाद गंभीर पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया और अफरीदी पर निशाना साधा था। गंभीर ने अफरीदी के ट्वीट के बाद कहा था, 'मीडिया मुझसे अफरीदी के बयान पर राय मांग रही है। इसपर कहने के लिए क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन को देख रहे हैं जिसका मतलब उनकी डिक्शनरी के हिसाब से अंडर-19 होता है। मीडिया को शांत रहने की जरूरत है। शाहिद अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं।' अफरीदी को भारत के खिलाफ बयान देने के बाद काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement