Monday, May 13, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा

 भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाये हैं 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 08, 2019 22:36 IST
वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा 

मैनचेस्टर। बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के नाम पर वर्षों से दर्ज दो प्रमुख रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाये हैं और उन्हें किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिये केवल 27 रन की जरूरत है। 

तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गये विश्व कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाये थे और तब से एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है। तेंदुलकर ने तब अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया था। उन्होंने 1996 में भारत में खेले गये विश्व कप में सात मैचों में 523 रन बनाये थे। 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गये विश्व कप में तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे लेकिन आखिर में 659 रन पर ही अटक गये थे। वह किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित वर्तमान टूर्नामेंट में अब तक पांच शतक लगा चुके हैं जो कि रिकार्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सैकड़ा जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाये गये चार शतक का रिकार्ड तोड़ा था। रोहित अब विश्व कप में सर्वाधिक शतक के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने की स्थिति में हैं। 

यह स्टार बल्लेबाज अगर शतक जड़ने में सफल रहता तो यह उनका विश्व कप में सातवां शतक होगा। रोहित ने विश्व कप 2015 में भी एक सैकड़ा लगाया था। तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैचों में छह शतक और 15 अर्धशतक जमाये थे। रोहित को हालांकि तेंदुलकर के विश्व कप में 2278 रन के रिकार्ड तक पहुंचने के लिये अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन 23वां रन बनाते ही हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे और इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

रोहित ने अब तक विश्व कप में 16 मैचों में 977 रन बनाये हैं। तेंदुलकर के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली (1029 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाये हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement