Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

World Cup 2019: पिता से एक कदम बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं टॉम लाथम

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम के पिता 1992 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे और इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह मौजूदा चरण में एक कदम आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 04, 2019 15:15 IST
World Cup 2019: पिता से एक कदम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: पिता से एक कदम बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं टॉम लाथम

चेस्टर ली स्ट्रीट। न्यूजीलैंड के टॉम लाथम के पिता 1992 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे और इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह मौजूदा चरण में एक कदम आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

न्यूजीलैंड ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता है और इंग्लैंड से 119 रन से हारने के बावजूद वह अंतिम चार में पहुंचने के करीब है क्योंकि पाकिस्तान को बांग्लादेश पर असंभव जीत हासिल करने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट और 33 वनडे खेलने वाले रॉड लाथम उस न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे जो 1992 विश्व कप में पाकिस्तान से हार गयी थी जिसने बाद में ट्राफी हासिल की थी।

टॉम ने कहा, ‘‘मैंने उस टूर्नामेंट के बारे में उनसे कई वर्षों तक बात की है और वो भी इसी प्रारूप में खेला गया था। उम्मीद है कि हम उस टीम से एक कदम बेहतर कर सकते हैं।’’

27 वर्षीय टॉम ने बुधवार को टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक जड़ा और उनकी पारी का अंत लियाम प्लंकेट ने किया। उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर समय बिताना शानदार रहा लेकिन नतीजा हमारे हक में नहीं रहा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement