Sunday, May 12, 2024
Advertisement

युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर पुलिस के काम की सराहना की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं। 

IANS Reported by: IANS
Published on: April 04, 2020 22:54 IST
युवराज सिंह ने वीडियो...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर पुलिस के काम की सराहना की

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं। इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं।

युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं। युवराज ने लिखा, "इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है। इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है।"

युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की। युवराज ने हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी, जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करने लगे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement