शुभमन गिल अब नहीं तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, पहुंच गए थे काफी करीब
Cricket | December 01, 2023 19:04 ISTभारतीय टीम के लिए साल 2023 में शुभमन गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन बल्ले से दिखाया है। वहीं वनडे इस साल गिल बतौर ओपनर खुद को साबित करते हुए भी नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने 1584 रन 63.36 के औसत से बनाए हैं।