Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम का बड़ा फैसला, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया बॉलिंग कोच

T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम का बड़ा फैसला, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया बॉलिंग कोच

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने बड़ा फैसला लिया है। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए बॉलिंग कोच का ऐलान किया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Mar 16, 2024 16:01 IST, Updated : Mar 16, 2024 16:01 IST
Sri Lanka team- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम का बड़ा फैसला

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। ये टूर्नामेंट इस बार काफी खास रहने वाला है। ये पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने बड़ा फैसला लिया है। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है। 

इस टीम ने  वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया बॉलिंग कोच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए श्रीलंका की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस समय 1992 वर्ल्ड कप विजेता जावेद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट परिचालन निदेशक और हेड कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। 

श्रीलंका क्रिकेट ने कही ये बात 

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने प्रेस रिलीज में कहा कि हम आकिब का स्वागत करते हैं और हमारा मानना है कि खेलने और कोचिंग दोनों में उनका अपार इंटरनेशनल अनुभव हमारे गेंदबाजों को आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से पहले अच्छी स्थिति में लाने में मदद करेगा जिनमें आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।  

आकिब जावेद का करियर 

51 साल के आकिब जावेद पहले पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के साथ अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में संयुक्त अरब अमीरात ने 2015 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल का दर्जा भी हासिल किया था। जावेद ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट और 163 वनडे में 236 विकेट हासिल किए हैं। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: विराट कोहली के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, सिर्फ एक फिफ्टी लगाते बनेंगे इस मामले में नंबर-1

PCB को मिली बड़ी सफलता, 20 साल बाद करेगा ट्राई-सीरीज की मेजबानी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement