
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है। इस मैच में मैच में अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया। इसी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
ट्रेविस हेड ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 19 रन और मैट शॉर्ट ने 20 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल हो पाई। लेकिन बारिश मैच में बड़ी विलेन बन गई।
सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने लगाए अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (0) स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जादरान और अटल के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। इब्राहिम जादरान 28 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। रहमत शाह ने 21 गेंदों में 12 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 95 गेंदों में 85 रन बनाए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Ben Dwarshuis ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा को दो-दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें:
22 साल के बॉलर ने रचा इतिहास, इतने विकेट लेकर बनाया सुनहरा कीर्तिमान
इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम