Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम

इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा नहीं रहा। अब बटलर ने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 28, 2025 07:42 pm IST, Updated : Feb 28, 2025 07:58 pm IST
चैंपियंस ट्रॉफी- India TV Hindi
Image Source : GETTY चैंपियंस ट्रॉफी

England Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। टीम को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन बनाने के बाद हार झेलनी पड़ी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को 8 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार मिली दो हार के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। इसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब आलोचना हुई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का प्रदर्शन भी अपने नाम के अनुरूप नहीं रहा। अब बटलर ने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी है। 

इंग्लैंड ने किया बेहद खराब प्रदर्शन

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का खराब दौर जारी रहा। इसी वजह से बटलर को कप्तानी छोड़ने का फैसला करना पड़ा। अभी मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम का एक मैच बचा हुआ है, जो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। बटलर इस मैच में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए कप्तानी करेंगे।  

इंग्लैंड को जिता चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

इयोन मोर्गन के बाद साल 2022 में जोस बटलर इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कैप्टन बने थे। तब उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई। बटलर ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कोई आएगा और टीम को वहां ले जाएगा, जहां इसकी जरूरत है। अभी उदासी और निराशा है, लेकिन समय के साथ बीत जाएगी। मैं अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। हैरी ब्रूक इस समय इंग्लैंड के उपकप्तान हैं और वह इंग्लैंड के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। 

ऐसा रहा है जोस बटलर का कप्तानी रिकॉर्ड

जोस बटलर ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 44 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 18 में जीत दर्ज की है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें से 26 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज और 22 में हार का मुंह देखना पड़ा।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement