Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलिसा हीली ने शतक लगाकर तोड़ा सारा टेलर का रिकॉर्ड, इस मामले में कर ली मेग लैनिंग की बराबरी

एलिसा हीली ने शतक लगाकर तोड़ा सारा टेलर का रिकॉर्ड, इस मामले में कर ली मेग लैनिंग की बराबरी

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज एलिसा हीली ने शानदार शतक लगाया। यह वनडे में उनका छठा शतक है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 12, 2025 10:01 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 10:03 pm IST
Alyessa Healy- India TV Hindi
Image Source : AP एलिसा हीली

महिला वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने शानदार शतक लगाया। शतकीय पारी खेलकर हीली ने इस मैच को एकतरफा बना दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का टारगेट रखा था। इस शतकीय पारी के साथ ही एलिसा हीली ने सारा टेलर का एक रिकॉर्ड तोड़ा है। वह अब विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी बन गई।

एलिसा हीली ने सारा टेलर को छोड़ा पीछे

महिला वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सारा टेलर का नाम था। उन्होंने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप में 50+ रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत की अंजू जैन ने 23 पारियों में 3 बार 50+ रनों की पारी खेली थी। अब ये रिकॉर्ड एलिसा हीली के नाम हो गया है। उन्होंने 17 पारियों में छह बार 50+ रनों की पारी खेली है।

वनडे वर्ल्ड कप में एलिसा हीली ने किया बड़ा कारनामा

एलिसा हीली महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड चार्लेट एडवर्ड्स के नाम था। एडवर्ड्स ने 2013 में 109 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के करेन रोलटन ने 2005 में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इस मैच में एलिसा हीली 107 गेंदों में 142 रनों की पारी खेलकर आउट हुई। उन्होंने इस दौरान 21 चौके और तीन सिक्स लगाए।

एलिसा हीली ने कर ली मेग लैनिंग की बराबरी

एलिसा हीली महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में करेन रोलटन और मेग लैनिंग की बराबरी कर ली है। इन सभी बल्लेबाजों ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में तीन-तीन शतक लगाए हैं। यह वनडे में एलिसा हीली का छठा शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement