Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अर्शदीप सिंह ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, T20I में सभी भारतीय गेंदबाजों को छोड़ा पीछे; बने नंबर-1

अर्शदीप सिंह ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, T20I में सभी भारतीय गेंदबाजों को छोड़ा पीछे; बने नंबर-1

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में फिल साल्ट का विकेट हासिल किया और इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई। दो विकेट लेते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 22, 2025 19:42 IST, Updated : Jan 22, 2025 19:45 IST
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह
Image Source : PTI भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh T20I Wickets: अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी हैं और वह काफी किफायती गेंदबाजी भी करते हैं। वह डेथ ओवर्स में यॉर्कर और स्विंग के साथ कमाल की गेंदबाजी करते हैं। इस युवा गेंदबाज ने बहुत ही कम समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। 

युजवेंद्र चहल को किया पीछे

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में फिल साल्ट और दूसरे ओवर में बेन डकेट के विकेट झटके। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और नंबर-1 का सिंहासन हासिल कर लिया। अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल का कीर्तिमान ध्वस्त किया। उनके नाम पर अब 97 टी20 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। वहीं चहल ने भारत के लिए T20I क्रिकेट में कुल 96 विकेट हासिल किए थे। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर: 

  • अर्शदीप सिंह- 97 विकेट
  • युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
  • हार्दिक पांड्या- 89 विकेट

साल 2022 में T20I क्रिकेट में किया था डेब्यू

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। वह चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में उन्होंने हर जगह अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कई मौकों पर ऐसे स्पैल फेंके, जिनका विरोधी गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। 

वनडे क्रिकेट में किया कमाल

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 8 वनडे मैचों में 12 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी मौका मिला है। पिछले कुछ सालों में वह कप्तान और टीम मैनेजमेंट की हर उम्मीद पर खरे उतरे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 265 वनडे मैचों के बाद आखिर किसके आंकड़े हैं बेहतर

क्या पूरी तरह से फिट नहीं शमी, कमबैक टला? कप्तान सूर्या ने इन 3 प्लेयर्स को भी नहीं दी जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement