Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs NED: किंग्सटाउन की पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी, गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाजों का चलेगा जादू

BAN vs NED: किंग्सटाउन की पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी, गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाजों का चलेगा जादू

BAN vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीम के बीच ग्रुप डी का अहम मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जाएगा। सुपर 8 में क्वालीफाई करने के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 13, 2024 11:59 IST, Updated : Jun 13, 2024 13:16 IST
Bangladesh vs Netherlands- India TV Hindi
Image Source : GETTY बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में अब तक 4 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जिसमें ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका भी शामिल है। इस ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी होगी इसको लेकर तीन टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है। इसमें 13 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेले जाने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी, वहीं इस मैच का परिणाम कुछ भी निकले साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम का सफर भी ग्रुप स्टेज के साथ खत्म हो जाएगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है।

अब तक अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए हैं सिर्फ 2 टी20 मैच

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड को लेकर बात की जाए तो यहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि दूसरे में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर 11 साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा ऐसे में पिच को लेकर दोनों ही टीमों के मन में संदेह रहने वाला है। इसके बावजूद ये उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लेबाजों के लिए यहां पर रन बनाना थोड़ा आसान काम हो सकता है साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। साल 2013 में जब यहां पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे तो उसमें सर्वाधिक स्कोर 158 रनों का बना था।

बांग्लादेश टीम का रहा है पलड़ा भारी

बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं नीदरलैंड की टीम सिर्फ 1 मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत देखने को मिली थी जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें

जहां खेला गया था भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, अब उसी स्टेडियम को किया जाएगा ध्वस्त

भारत का सुपर 8 में होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना, ICC ने किया ऐलान; इस दिन खेला जाएगा मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement