Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल

Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, ये जानकारी आपको होनी चाहिए। साथ ही उपविजेता और बाकी टीमों को कितनी धनराशि मिलेगी, इसका भी ऐलान आईसीसी की ओर से किया जा चुका है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 05, 2025 20:22 IST, Updated : Mar 05, 2025 20:28 IST
indian cricket team
Image Source : PTI टीम इंडिया

ICC Champions Trophy Prize Money: टीम इंडिया अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है। एक और मैच जीतते ही टीम एक और आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारतीय टीम साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। अब दूसरी ट्रॉफी भी ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि साल 2002 में भारत ज्वाइंट विनर बना था, इस हिसाब से ये तीसरी ट्रॉफी होगी। इस बीच आपको जानना चाहिए कि टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करती है तो उसे विजेता के तौर पर कितने करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी। चलिए जरा आईसीसी की ओर से जारी की गई प्राइज मनी के बारे में जानते हैं। 

आईसीसी ने पहले ही कर दिया था प्राइज मनी का ऐलान

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि विजेता, उप विजेता और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितनी रकम दी जाएगी। इतना ही नहीं, मैच जीतने पर भी आईसीसी की ओर से अच्छी खासी रकम दी जाती है। जिसमें टीम इंडिया अभी तक अव्वल नंबर पर चल रही है। आईसीसी की ओर से कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने वाली टीम को हर मुकाबले के हिसाब से 29.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टीम इंडिया अभी तक पांच मैच जीत चुकी है। 

चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता और उप विजेता टीम को इतनी मिलेगी धनराशि

बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता की प्राइज मनी की करें तो आईसीसी के अनुसार खिताब जीतने वाली टीम को 19.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम रकम दी जाएगी। वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी यानी उपविजेता को 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। इसके बाद अगर सेमीफाइनल में हारने वाली टीम की बात की जाए तो उन दो टीमों को 4.85 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जो टीम टूर्नामेंट में पांचवां और छठा स्थान हासिल करेंगी, उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे, वहीं नंबर सात और आठ पर रहने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। आईसीसी ने हालांकि रकम का ऐलान डॉलर में किया है, लेकिन हम यहां आपकी सुविधा के लिए इसे रुपये में दे रहे हैं। रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले कम और ज्यादा होती रहती है, इसलिए इस इनामी धनराशि में हल्का सा बदलाव हो सकता है। 

तीन इंडिया लगातार तीसरी बार खेल रही है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलती हुई दिखाई देगी। इसे पहले साल 2013 में तो भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास मौका है कि वो दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम ​बने। हालांकि टीम इंडिया ने साल 2002 में भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भी दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। उसकी कहानी पहले ही खत्म हो गई है। 

यह भी पढ़ें 

NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने खोल दिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे, लाहौर की हाईवे पिच पर ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त

टीम इंडिया के स्क्वाड में मिली एंट्री, फिर भी ये खिलाड़ी नहीं खेल पाए चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement