Sunday, April 28, 2024
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सिर्फ 14 रन बनाते ही कर दिया बड़ा कारनामा

David Warner: डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 14वां रन बनाते ही रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके के साथ वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: February 13, 2024 16:09 IST
david warner and rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY david warner and rohit sharma

David Warner Completes 3000 T20I Runs: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 220 रन बनाए। टीम के लिए आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। लेकिन इस मैच में सिर्फ डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

डेविड वॉर्नर ने बनाया ये रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14वां रन बनाते ही T20I में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 102 पारियों में 3000 T20I रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। रोहित ने T20I की 108 पारियों में 3000 रन बनाए थे। अब वॉर्नर ने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। 

T20I में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी: 

विराट कोहली- 81 पारियां 

बाबर आजम- 81 पारियां 
आरोन फिंच- 98 पारियां 
मार्टिन गुप्टिल- 101 पारियां 
डेविड वॉर्नर- 102 पारियां 
रोहित शर्मा- 108 पारियां 
पॉल स्ट्रर्लिंग- 113 पारियां 

ऐसा रहा है करियर

डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I मैचों में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम के लिए बल्लेबाजी आक्रमण में अहम कड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 102 मैचों में 3020 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। 

वेस्टइंडीज ने दिया 221 रनों का टारगेट 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब जॉन चार्ल्स सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स सिर्फ 11 रन बना पाए। रोवमैन पॉवेल ने 21 रन, रदरफोर्ड ने 67 रन और आंद्रे रसेल ने 71 रन बनाए। रसले और रदरफोर्ड के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई। रसेल और रदरफोर्ड की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। 

यह भी पढ़ें: 

आंद्रे रसेल और रदरफोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया को जमकर कूटा, तोड़ा बहुत बड़ा कीर्तिमान

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के 6 दावेदार, मौका केवल 3 को ही मिलेगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement