Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली में खेले जाएंगे IPL के इतने मुकाबले, स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं Live मैच, तो नोट कीजिए तारीख

दिल्ली में खेले जाएंगे IPL के इतने मुकाबले, स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं Live मैच, तो नोट कीजिए तारीख

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 24 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी। दिल्ली का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 18, 2025 10:29 IST, Updated : Mar 18, 2025 10:40 IST
Delhi Capitals
Image Source : PTI दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Arun Jaitley Stadium IPL 2025 Fixtures: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं। क्रिकेट फैंस को लंबे समय से IPL के 18वें सीजन का बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 22 मार्च से IPL का आगाज हो जाएगा, जिसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स इस बार 9 मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें एक क्वालीफायर मैच और फाइनल भी शामिल है। 

इस बार IPL के मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें कोलकाता के अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मोहाली का महाराजा यादविन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम और विशाखापत्तनम शामिल है। विशाखापत्तनम और गुवाहाटी 2-2 मैचों की मेजबानी करेंगे जबकि मोहाली के स्टेडियम में 4 और धर्मशाला में 3 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली के हिस्से में 5 IPL मैच आए हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली के अरुण जेटली में किस-किस तारीख को मैच खेले जाएंगे और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स का किन टीमों से सामना होगा। 

दिल्ली में कब कौन सा मुकाबला? 

दिल्ली की टीम लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलेगी लेकिन अपने घर में टीम को सिर्फ 5 मैच खेलने का ही मौका मिलेगा। दिल्ली की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला मैच रविवार, 13 अप्रैल को खेलेगी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती होगी। इसके बाद दूसरा मैच बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। तीसरे मैच के लिए फैंस को 27 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मेहमान टीम होगी।

शाम में खेले जाएंगे सभी मैच 

29 अप्रैल को दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दिल्ली की टीम घर में अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) से खेलेगी। ये मैच 11 मई को रविवार के दिन खेला जाएगा। दिल्ली में सिर्फ 5 ही मैचों का आयोजन होना है, ऐसे में हर मैच में अरुण जेटली स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद होगी। दिल्ली में सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें:

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

RCB के नए कप्तान के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, तारीफ में कह दी दिल छू लेने वाली बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement