ENG vs SL: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से मात देकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की। इस जीत की हीरो रहीं कप्तान नटाली साइवर-ब्रंट, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 117 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली। यह उनके वर्ल्ड कप करियर का रिकॉर्ड पांचवां शतक रहा। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम इंग्लैंड की सटीक और अनुशासित गेंदबाजी के सामने बिखर गई और पूरी टीम 45.5 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं कप्तान साइवर-ब्रंट ने भी गेंद से कमाल दिखाया और 5 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
वर्ल्ड कप के इतिहास में 5वीं बार हुआ ऐसा
इस प्रदर्शन के साथ साइवर-ब्रंट ने वर्ल्ड कप इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने शतक जड़ने और 2 विकेट लेने का दुर्लभ कारनामा किया। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने एक ही मैच में शतक और दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। और खास बात यह है कि साइवर-ब्रंट ने यह कारनामा दूसरी बार किया है। वह वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने यह उपलब्धि एक से अधिक बार हासिल की है।
वर्ल्ड कप मैच में शतक और 2+ विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर
- एनिड बेकवेल (इंग्लैंड) – 118 रन और 2 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1973
- मारिजैन कैप (साउथ अफ्रीका) – 102* रन और 3 विकेट बनाम पाकिस्तान, 2013
- हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) – 119 रन और 2 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, 2022
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 109* रन और 2 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 117 रन और 2 विकेट बनाम श्रीलंका, 2025*
यह भी पढ़ें
बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर