Friday, April 19, 2024
Advertisement

इस टीम ने एक ही ओवर में ले लिए पांच विकेट, बना डाला नया रिकॉर्ड

WNPL Final 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एक घरेलू टूर्नामेंट में गजब का कमाल हो गया।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 26, 2023 16:30 IST
WNCL Final 2023- India TV Hindi
Image Source : GETTY WNCL Final 2023

WNPL Final 2023: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा गया है। इस खेल में आए दिन कुछ न कुछ  रिकॉर्ड बनते या टूटते रहते हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एक घरेलू लीग में हुआ है। जब एक टीम ने अपने पांच विकेट एक ही ओवर में गंवा दिए। इसके साथ ही क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया। यह रोमांचक मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला घरेलू लीग में खेला गया। लीग के फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए चार रन चाहिए थे। वहीं उनके हाथ में पांच विकेट भी बचे हुए थे। लेकिन मैच ने अचानक से मोड़ लिया और टीम यह मैच हार गई। तस्मानिया की टीम ने अनोखा कारनामा करते हुए बचे हुए पांच विकेट झटक कर मैच अपने नाम कर लिया। 

अंतिम ओवर का ड्रामा

तस्मानिया ने शनिवार रात को खेले गए 50 ओवर के इस मैच को DSL के नियमों से एक रन से जीत लिया। साराह कोयटे (30 रन पर चार विकेट) ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। कोयटे ने इस दौरान एक रन आउट में भी योगदान दिया। रोमांच से भरे आखिरी ओवर में कोयटे ने पहली गेंद पर एनी ओ'नील (20 गेंद पर 28 रन) को बोल्ड किया। इसके दो गेंद के बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेम्मा बार्स्बी (17 गेंद पर 28 रन) स्टंप आउट हो गईं। 

साउथ ऑस्ट्रेलिया को अब तीन गेंद में तीन रन चाहिए थे और कोयटे ने अमांडा-जेड वेलिंगटन (एक) को फॉलो-थ्रू में स्टंप पर गेंद मारकर रन आउट कर दिया। उन्होंने इसके बाद एला विल्सन (शून्य) को पगबाधा आउट किया। आखिरी गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया को तीन रन चाहिए थे लेकिन टीम एक रन ही बना सकी। इससे पहले कप्तान एलिस विलानी की 126 गेंद में 110 रन की पारी से तस्मानिया की टीम ने 50 ओवर में 264 रन  बनाए। बारिश के खलल के कारण साउथ ऑस्ट्रेलिया को 47 ओवर में 243 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही।

वनडे इंटरनेशनल में क्या है रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में आज तक किसी भी गेंदबाज या टीम ने एक ही ओवर में पांच विकेट हासिल नहीं किए हैं। लेकिन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने एक ही ओवर की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके थे। और उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार किया है। 

यह भी पढ़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement