Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs SA-W के बीच मैच के बाद ICC ने इस खिलाड़ी के ऊपर लिया एक्शन, मैच में की थी ऐसी हरकत

IND-W vs SA-W के बीच मैच के बाद ICC ने इस खिलाड़ी के ऊपर लिया एक्शन, मैच में की थी ऐसी हरकत

भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी को आउट करने के बाद साउथ अफ्रीकी प्लेयर नॉनकुलुलेको मलाबा ने गलत इशारा किया था, जिसके बाद उनके ऊपर एक्शन लिया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 11, 2025 02:23 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 02:23 pm IST
Nonkululeko Mlaba- India TV Hindi
Image Source : AP नॉनकुलुलेको मलाबा

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका महिला टीम से 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाई थीं। मैच में टीम इंडिया ने 251 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीका ने नादिन डी क्लार्क और कप्तान लौरा वोल्वार्ट की पारियों के दम पर टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था। अब मैच के बाद आईसीसी ने खास वजह से अफ्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेको मलाबा पर एक्शन लिया है।

मलाबा को पाया गया दोषी

आईसीसी की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि नॉनकुलुलेको मलाबा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक रिएक्शन से संबंधित है।

मलाबा के ऊपर आईसीसी ने लिया एक्शन

भारत महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच मैच में 17वें ओवर में जब हरलीन देओल आउट होने के बाद जब पवैलियन लौट रही थीं, तब नॉनकुलुलेको मलाबा ने बाय का इशारा किया था। अब इसे आईसीसी ने गलत माना है और उन्हें फटकार लगाई है और एक्शन लेते हुए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।

भारतीय महिला टीम को मिली थी हार

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 251 रन बनाए। टीम के लिए निचले क्रम पर उतरने वाली ऋचा घोष ने दमदार पारी खेली और उन्होंने 77 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने 81 रनों तक ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन फिर नादिन डी क्लार्क ने 54 गेंदों में 84 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उनकी वजह से ही अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें:

शतक से गिल ने ध्वस्त किया रोहित का रिकॉर्ड, बाबर आजम भी हुए पीछे; WTC में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शुभमन गिल की गलती से रन आउट हुए जायसवाल! बुरी तरह भड़के यशस्वी; टूटा दोहरा शतक जड़ने का सपना

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement