Saturday, April 27, 2024
Advertisement

U19 World Cup 2024: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मुकाबला

PAK U19 vs AUS U19 Semifinal: अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज (8 फरवरी) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है और एक भी मुकाबला हारा नहीं है।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: February 08, 2024 6:00 IST
Australia And Pakistan U19 World Cup Teams- India TV Hindi
Image Source : GETTY Australia And Pakistan U19 World Cup Teams

U19 World Cup 2024 Pakistan vs Australia Semifinal: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में टीम इंडिया से मुकाबला करेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अभी तक मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं, आप ये मुकाबला लाइव कहां और कब देख सकते हैं। 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां: 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा? 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कितने बजे से खेला जाएगा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच? 

अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरे सेमीफाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगी। 

अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच कहां देख सकते हैं? 

भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें: 

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान), अली असफद, अली रजा, अहमद हसन, अमीर हसन, अरफात मिन्हास, अजान अवैस, हारून अरशद, खुबैब खलील, मोहम्मद जीशान, नवीद अहमद खान, शाहजेब खान, शमील हुसैन, मुहम्मद रियाज़ुल्लाह, उबैद शाह। 

ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेइबगेन (कप्तान), लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ'कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, ओली पीक। 

यह भी पढ़ें: 

इस खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस कर रहे ईशान किशन, लेकिन रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे अगला मैच

रवींद्र जडेजा ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट, सोशल मीडिया पोस्ट में बेहतर होने का किया इशारा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement