Friday, May 17, 2024
Advertisement

IND vs AFG: अफगानिस्तान को हराना नहीं है आसान, कहीं भूल तो नहीं गए 2019 वर्ल्ड कप वाला ये ब्लॉकबस्टर मैच

World Cup 2023 IND vs AFG: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेला गया था.

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: October 09, 2023 19:12 IST
Ind vs afg- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ind vs afg

India vs Afghanistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने काफी शानदार आगाज किया है. 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया का सामना अब अफगानिस्तान से होगा. ये मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इन सभी मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वनडे में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना वर्ल्ड कप 2019 के दौरान हुआ था. ये मैच काफी रोमांचक रहा था. इस मैच में अफगानिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी हाल में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. 

2019 वर्ल्ड कप में हुई थी कांटे की टक्कर

2019 के वर्ल्ड कप में 22 जून को टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हुआ था. ये मैच द रोज बाउल स्टेडियम में मैच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम ये मैच आखिरी ओवर तक ले गई थी. क्रीज पर मोहम्मद नबी नाबाद 48 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर भारतीय टीम को 11 रनों से रोमांचक जीत दिलाई थी. 

भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान की टीम अभी तक वनडे में भारत को हराने में नाकाम रही है. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच मैच मार्च 2014 में खेला गया था. ये मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. वहीं दूसरा मैच सितंबर 2018 में खेला गया था, ये मैच टाई रहा. इसके बाद दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. इस वर्ल्ड कप की बात की जाए तो अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम- 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement