
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। ग्रुप स्टेज तक टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया है। टीम ने जारी टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही में उन्हें जीत मिली है। अब भारत नॉकआउट मैचों में भी इसी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगा। लेकिन इस मैच से पहले पिच को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है।
IND vs AUS: सेमीफाइनल के लिए तैयार की गई है नई पिच
क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए नई पिच तैयार की गई है। जिस पिच पर भारत ने अब तक अपने तीनों मुकाबले खेले हैं, ये पिच उससे अलग है। आपको बता दें कि, भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों टीमों के खिलाफ अलग पिच पर मैच खेला है। हालांकि, 04 मार्च को मैच के लिए तैयार किया गया विकेट नया होगा, इसका इस्तेमाल अब तक नहीं किया गया है। दुबई स्टेडियम की विकेट अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा तैयार की जा रही हैं और उसका देखरेख ICC कर रहा है। यहां की पिच के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी हैं।
दुबई में अब तक स्पिनर्स का रहा है बोलबाला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए अब तक के मुकाबलों में दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अब तक काफी कारगर साबित होते हुए दिखे हैं। भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में 9 विकेट लिए थे। 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट झटके थे। ऐसे में सेमीफाइनल में भी यहां स्पिनर का दबदबा देखने को मिल सकता है। लेकिन नई पिच का मिजाज कैसा होगा इसको लेकर अभी अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है।
IND vs AUS: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा में मचेगी आगे निकलने की होड़, सेमीफाइनल में कौन मारेगा बाजी
ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, ये भारतीय खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया के लिए मुसीबत