
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब रोहित एंड कंपनी 04 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उतरेगी। इस मैच का तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। कमिंस, हेजलवुड, मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन फिर भी उनकी टीम टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब रही। ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उसको देखते हुए भारतीय टीम किसी भी मामले में ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
तनवीर सांघा को मिल सकती है जगह
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया भी स्पिन टू विन का फार्मूला अपना सकती है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी वैसे तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। दुबई में खेले गए अब तक तीनों मैचों में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। उसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में एडम जम्पा के साथ एक ऐसे स्पिनर को टीम में शामिल कर सकता है, जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकता है। वो स्पिनर कोई और नहीं बल्कि तनवीर सांघा हैं।
सांघा और जम्पा कर सकते हैं भारत को परेशान
सांघा और जम्पा की जोड़ी भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकती है। संघ के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं और वहां वो 79.5 की औसत से सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं। सांघा का वनडे रिकॉर्ड भले ही उतना अच्छा नहीं है, लेकिन वो जम्पा के साथ मिलकर वो दुबई की पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। वहीं अगर भारत के खिलाफ वनडे में जम्पा के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 वनडे मैचों में 33.51 के औसत से 35 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उनकी इकॉनमी रेट 5.61 की रही है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/45 रहा है। बता दें कि, तनवीर संघा का जन्म तो ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में ही हुआ था। लेकिन उनके पिता जोगा संघा भारतीय हैं। वह पंजाब के जोगा के रहने वाले हैं। हालांकि 1997 में तनवीर के पिता भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सफर
आपको बता दें कि वनडे फॉर्मेट में एडम जम्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी परेशान किया है। विराट को वो इस फॉर्मेट में 5 बार आउट कर चुके हैं और वहीं रोहित 4 बार उनको विकेट दे चुके हैं। ऐसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भारत के इन बल्लेबाजों के स्पिनर्स के सामने संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अब तक एक ही मैच पूरा खेला है, जो इंग्लैंड के खिलाफ था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद उनके दो मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।
यह भी पढ़ें
क्या दुबई में टीम इंडिया को मिल रहा है फायदा, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब