भारत के पहले पैन इंडिया स्टार प्रभास के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नए साल 2026 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए, संदीप वांगा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' का होश उड़ा देने वाला पहला लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी इंटेंस लुक में नजर आ रहा है। संदीप रेड्डी वांगा की पिछली ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' की तरह, नए साल 2026 की आधी रात को 'स्पिरिट' फिल्म का पहला पोस्ट रिलीज हुआ। यह पैन-इंडिया प्रोजेक्ट प्रभास और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का पहला कोलैबोरेशन है, जिसने 2026 की शुरुआत में ही इस फिल्म को सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना दिया है।
स्पिरिट का पहला इंटेंस पोस्टर
प्रभास और तृप्ति डिमरी का लुक सामने आने से कुछ घंटे पहले संदीप रेड्डी वंगा ने 31 दिसंबर को एक छोटी सी पोस्ट करके एक्साइटमेंट बढ़ाई, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'दोस्तों... SPIRIT – फर्स्ट पोस्टर के लिए कुछ और घंटे।' यह प्रमोशन स्ट्रैटेजी वैसी ही थी जैसी उन्होंने पहले रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की घोषणा करते समय इस्तेमाल की थी। अपने पहले पोस्टर से पहले स्पिरिट अपनी कास्टिंग बदलाव की वजह से खबरों में रही थी।
स्पिरिट से प्रभास और तृप्ति का इंटेंस लुक
'स्पिरिट' में प्रभास लंबे बालों और बड़ी दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की इंटेंसिटी को दिखा रहा है। एक्टर एक हाथ में शराब का गिलास पकड़े हुए हैं, जबकि दूसरा हाथ उनकी कमर पर है। उनका खतरनाक अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है। उनकी पीठ पर दिख रहे चोट के निशान, उनके किरदार की गहराई को पेश कर रहा है। दूसरी ओर, तृप्ति डिमरी भी अपने दमदार लुक की वजह से छाई हुई हैं। ग्रे रंग की साड़ी पहने वह शांत और गंभीर दिख रही हैं, जो प्रभास के रफ लुक से बिल्कुल अलग है। उन्हें प्रभास की सिगरेट जलाते हुए दे सकते हैं।
2026 की नई जोड़ी तृप्ति डिमरी-प्रभास
तृप्ति डिमरी अब 'स्पिरिट' की कास्ट में शामिल हो गई हैं। यह जहां प्रभास के साथ उनका पहला ऑन-स्क्रीन काम है तो वहीं 'एनिमल' के बाद संदीप रेड्डी वंगा के साथ उनका दूसरा प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और कंचना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढे़ं-
'हम बहुत रोए, दुआ की...', नए साल 2026 से पहले करीना कपूर का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 2025 आसान नहीं था
विद्या बालन नहीं ... परिणीता के लिए ये सुंदरी थी मेकर्स की पहली पसंद, एड शूट करते-करते मिली फिल्म