Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IND vs BAN: शाकिब ने रचा इतिहास, विकेटों के मामले में अकरम-मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट लेकर कई कीर्तिमान अपने नाम किए।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: December 05, 2022 16:38 IST
Shakib-Al hasan, ind vs ban, india vs bangladesh- India TV Hindi
Image Source : AP शाकिब अल हसन

IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहला वनडे एक विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मीरपुर में रविवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की और हारी हुई बाजी  को अपने नाम करने में सफल रहे। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाजों को 186 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

शाकिब ने पांच विकेट के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया। वह किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।

Shakib Al hasan

Image Source : AP
शाकिब अल हसन

शाकिब के मीरपुर में127 विकेट

शाकिब ने यह कीर्तिमान ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में हासिल किया। उनके अब इस मैदान पर 127 विकेट हो चुके हैं। जबकि इससे पहले किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम दर्ज था। अकरम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कुल 122 विकेट अपनी झोली में डाले थे। वहीं उनके हमवतन वकार युनिस के इसी मैदान पर 114 विकेट थे। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी इसी मैदान पर सबसे ज्यादा 82 खिलाड़ियों का शिकार किया था।

भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट

बता दें कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने के साथ कई और रिकॉर्ड भी बनाए। वह अब भारत के खिलाफ वनडे के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मशरफे मुर्तजा को पीछे छोड़ा।

Shakib Al Hasan, ind vs ban

Image Source : AP
शाकिब अल हसन

अगरकर और सकलैन को पीछे छोड़ा

35 वर्षीय ऑलराउंडर के वनडे विकेट्स की बात करें तो अब उनके कुल 290 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेट के मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (288) और भारत के अजीत अगरकर (288) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है।इस श्रीलंकाई स्पिनर ने 334 पारियों में कुल 523 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement